मुहम्मद साहब का जीवन परिचय | इस्लाम के पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद की ज़िन्दगी

Prophet Muhammad's Mosque

अरब देश 

हिंदुस्तान के पश्चिम की दिशा मे समन्दर बहता है। इस समन्दर के एक किनारे पर हिन्दुस्तान, और दूसरे पर अरब देश है । अरब देश का बड़ा हिस्सा रेत और पहाड़ है। बीच का हिस्सा तो बिल्कुल बन्जर और वीरान है केवल उसके किनारे पर हरियाली है और वहीं उस देश के रहने वाले रहते हैं।

उसके एक ओर हिन्द महासागर दूसरी ओर ईरान की खाड़ी है तीसरी ओर लाल सागर है और चौथी ओर ज़मीन है । यह ईराक और ईरान के देशों से मिला हुआ है। इसलिए अरब के देश को प्रायद्वीप या द्वीप कहा जाता है। जो हिस्सा लाल सागर के किनारे-किनारे लम्बाई में सीरिया की सीमा से शुरु हो कर यमन देश पर खत्म होता है उसे “हिजाज़” कहा जाता है।

यमन का देश लाल सागर के किनारे-किनारे ”हिजाज़” से ‘अदन’ की खाड़ी तक फैला हुआ है। यह अरब का सबसे बड़ा हरा भरा आबाद सूबा है। इसके पास अदन के घाटी के किनारे पर ओमान और ईरान की खाड़ी के किनारे पर बहरैन और उससे मिला हुआ यमामा है और बीच से ईराक तक का हिस्सा नज्द कहलाता है।

हिजाज़ कहां है?

हम जान चुके हैं कि लाल सागर के किनारे किनारे सीरिया के किनारे पे यमन का जो भू-भाग है उसको हिजाज कहते है। हिजाज में तीन शहर मशहूर थे और अब भी हैं। एक का नाम है मक्का, दूसरे का ताइफ और तीसरा यसरिब (मदीना) है ।

इस्लाम के पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का इन तीनों शहरों से तअल्लुक (सम्बन्ध) था।

आगे पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!